आमदनी में बढ़त के बावजूद 73.5% घटा एनएचपीसी (NHPC) का मुनाफा

2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में जलविद्युत बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी (NHPC) के शुद्ध लाभ में 73.51% की गिरावट आयी है।

कंपनी ने 687.93 करोड़ रुपये की तुलना में 182.18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल दर साल आधार पर ही एनएचपीसी की शुद्ध आमदनी 1,498 करोड़ रुपये से 4.9% की बढ़ोतरी के साथ 1,571.4 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि एनएचपीसी के वित्तीय नतीजे जानकारों के अंदाजे से चूक गये।
साल दर साल आधार पर ही एनएचपीसी का एबिटा 24% घट कर 596 करोड़ रुपये रहा, जो कि 1,069 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम रहा। वहीं एनएचपीसी का एबिटा मार्जिन 1,442 आधार अंकों की गिरावट के साथ 37.9% रहा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एनएचपीसी का शेयर 0.60 रुपये या 2.48% की कमजोरी के साथ 23.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 30.10 रुपये और निचला स्तर 22.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2019)