मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के वाहनों पर मिल रही है 63,000 रुपये तक की छूट

खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने कई मॉडलों पर 63,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

जानकारों का मानना है कि मारुति अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कारों पर छूट दे रही है। क्योंकि बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर होने के बावजूद जनवरी 2019 में कंपनी की बिक्री में केवल 0.2% की बढ़ोतरी हुई है।
मारुति सुजुकी के जिन वाहनों पर छूट मिल रही है, उनमें ऑल्टो 800 (Alto 800) पर 53,000 रुपये, ऑल्टो के10 (Altok10) पर 58,000 रुपये, स्विफ्ट (Swift) पर 43,000 रुपये, सेलेरियो एक्स (Celerio X) पर 53,000 रुपये, सेलेरियो (Celerio) पर सबसे अधिक 63,000 रुपये, डिजायर (Dzire) पर 58,000 रुपये, विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) पर 45,000 रुपये, ओमनी (Omni) पर 33,000 रुपये और ईको (Eeco) पर 13,000 रुपये तक बचाये जा सकते हैं।
हालाँकि सटीक छूट के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क जरूर करें, जो इन आँकड़ों से थोड़े अलग हो सकते हैं।
दूसरी ओर मारुति सुजुकी के शेयर पर नजर डालें तो बीएसई में शुक्रवार को यह 138.10 रुपये या 1.90% की कमजोरी के साथ 7,146.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,15,870.94 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2019)