टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नहीं किया एक भी टाटा नैनो (Tata Nano) का उत्पादन

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जनवरी में टाटा नैनो (Tata Nano) की एक भी इकाई का उत्पादन नहीं किया।

कंपनी ने जनवरी में नैनो की एक भी इकाई नहीं बेची। वहीं जनवरी 2018 में कंपनी ने नैनो की 83 इकाइयों का उत्पादन किया था, जबकि 62 इकाइयाँ बेची भी थीं। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2019 में एक भी नैनो का निर्यात भी नहीं किया।
हाल ही में टाटा मोटर्स ने नैनो के उत्पादन और बिक्री को अप्रैल 2020 से बंद करने का संकेत दिया था। दरअसल बीएस-6 मानकों और बाकी सुरक्षा नियमों का पालन न करने के कारण कंपनी की रतन टाटा (Ratan Tata) की "सपनों की कार" में और निवेश करने की योजना नहीं है।
गौरतलब है कि नैनो, टाटा मोटर्स की काफी महत्वाकांक्षी योजना थी, जिसके जरिये कंपनी ने मध्यम वर्गीय परिवारों तक अपनी पहुँच बनाने की योजना बनायी थी। मगर नैनो बाजार में वो जगह नहीं बनायी, जिसकी कंपनी को उम्मीद थी।
दूसरी ओर टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 31.60 रुपये या 17.28% की कमजोरी के साथ 151.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 43,685.59 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 382.40 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2019)