रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की पश्चिम में बंगाल में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पश्चिम में बंगाल में 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी।

यह कंपनी द्वारा राज्य में अब तक किये गये 28,000 करोड़ रुपये के निवेश से अलग होगा।
खबर है कि इसमें अधिकतर निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से किया जायेगा। गौरतलब है कि कंपनी की योजना 2019 के अंत तक राज्य की 100% आबादी को कवर करने की है।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 12.85 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ 1,277.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,09,669.50 करोड़ रुपये है, जो किसी भी अन्य सूचीबद्ध कंपनी की बाजार पूँजी से अधिक है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,328.75 रुपये और निचला स्तर 881.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2019)