कोल इंडिया (Coal India) के मुनाफे में 20.4% बढ़ोतरी का अनुमान

जानकारों ने साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के मुनाफे में 20.4% बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है।

कोल इंडिया मंगलवार 12 फरवरी को तिमाही नतीजे घोषित करने जा रही है।
जानकारों का मानना है कि कंपनी की शुद्ध आमदनी में 12.4% की बढ़ोतरी हो सकती है। इन अनुमानों के आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 3,618 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 24,328 करोड़ रुपये रह सकती है। साल दर साल आधार पर वसूली में 9% की वृद्धि के आधार पर कंपनी की आमदनी बढ़ोतरी का अंदाजा लगाया गया है।
बाजार जानकारों के अनुसार कोल इंडिया का एबिटा सपाट 4,618 करोड़ रुपये और संचालन लागत में बढ़ोतरी के कारण एबिटा मार्जिन 235 आधार अंक घट कर 19% रह सकता है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो कोल इंडिया के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 733.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। कंपनी का मुनाफा 370.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,086 करोड़ रुपये रहा था। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी भी 18,148.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.3% बढ़ कर 22,198 करोड़ रुपये रही थी।
दूसरी ओर आज कोल इंडिया का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 218.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 218.40 रुपये पर खुल कर 214.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला भाव है। पौने 1 बजे के करीब कोल इंडिया के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.14% गिरावट के साथ 218.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)