नये स्टोर की शुरुआत के बावजूद फिसला वी2 रिटेल (V2 Retail) का शेयर

रिटेल स्टोर श्रृंख्ला कंपनी वी2 रिटेल (V2 Retail) के शेयर में आज 1.5% से ज्यादा की कमजोरी आयी।

वी2 रिटेल ने एक नये रिटेल स्टोर के शुभारंभ का ऐलान किया है। कंपनी ने अपना नया खुदरा स्टोर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खोला है। इसके साथ ही वी2 रिटेल के कुल स्टोरों की संख्या 77 हो गयी है। इससे पहले वी2 रिटेल ने जनवरी 2019 में बिहार के बांका में नया खुदरा स्टोर खोला था।
दूसरी तरफ बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 251.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 245.05 रुपये पर खुला और पूरे कारोबार में लाल निशान में ही रहा। सत्र के दौरान कंपनी के शेयर का निचला स्तर 245.00 रुपये रहा, जो इसके पिछले एक महीने का भी निचला स्तर है।
अंत में वी2 रिटेल का शेयर 4.00 रुपये या 1.59% की गिरावट के साथ 247.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 843.33 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 490.25 रुपये और निचला स्तर 230.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)