शानदार नतीजों के बावजूद दबाव में भारत फोर्ज (Bharat Forge) का शेयर

भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर में 1% से ज्यादी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

कल कंपनी ने अपने वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जिनमें साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 35.9% वृद्धि हुई। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 228 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 309.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वहीं भारत फोर्ज की आमदनी 1,390.5 करोड़ रुपये से 21.7% की वृद्धि के साथ 1,692.5 करो़ड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही वाहन क्षेत्र में भारत फोर्ज की कारोबारी वाहन सेक्टर आमदनी 13% की बढ़ोतरी के साथ 691 करोड़ रुपये और यात्री वाहन सेक्टर आमदनी 153 करोड़ रुपये रही। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारत फोर्ज के नतीजों को अच्छा बताया है, जो सभी मोर्चों पर अनुमान से ऊपर रहे।
1961 में शुरू हुई भारत फोर्ज पुणे में स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। भारत फोर्ज कई अलग-अलग क्षेत्रों के कारोबार में सक्रीय है, जिनमें वाहन, बिजली, तेल और गैस, निर्माण, खनन, लोकोमोटिव, समुद्री और एयरोस्पेस उद्योग शामिल हैं।
बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 477.05 रुपये के पिछले स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 475.10 रुपये पर खुल कर 466.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 5.15 रुपये या 1.08% की कमजोरी के साथ 471.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 799.65 रुपये तक चढ़ा और 463.70 रुपये तक गिरा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)