16.5% लुढ़का करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) का शेयर

करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) के शेयर में 16.5% की जबरदस्त कमजोरी आयी है।

दरअसल बैंक के नतीजे काफी खराब रहे हैं, जिनमें एनपीए में बढ़ोतरी के अलावा मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक के मुनाफे में 70% की गिरावट आयी है। बैंक का मुनाफा 71 करोड़ रुपये से 70% घट कर 21 करोड़ रुपये रह गया।
करुर वैश्य बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 561 करोड़ रुपये के मुकाबले 3% की बढ़ोतरी के साथ 581 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 225 करोड़ रुपये से 16% अधिक 260 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका शुद्ध एनपीए अनुपात 3.88% से बढ़ कर 4.99% और सकल एनपीए अनुपात 5.94% के मुकाबले 8.49% पर पहुँच गया। एनपीए में बढ़ोतरी से बैंक के नतीजे काफी प्रभावित हुए। बैंक के प्रोविजन 325 करोड़ रुपये के मुकाबले 23% अधिक 401 करोड़ रुपये के रहे।
बीएसई में करुर वैश्य बैंक का शेयर 79.25 रुपये के पिछले स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 70.00 रुपये पर खुल कर 63.40 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर है। करीब सवा 11 बजे बैंक के शेयरों में 13.15 रुपये या 16.59% की कमजोरी के साथ 66.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)