फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) : विवेक कुमार गोयल मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने विवेक कुमार गोयल (Vivek Kumar Goyal) को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

गोयल कंपनी में 01 मई 2019 या इससे पहले अपना पद संभालेंगे। वित्तीय क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक अनुभवी गोयल एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) और कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी (LLB) की डिग्री भी हासिल की है।
फोर्टिस से पहले विवेक कुमार गोयल अप्रैल 2015 से टाटा हाउसिंग ऐंड डेवलपमेंट में मुख्य वित्त अधिकारी थे। इसके अलावा उन्होंने बल्लारपुर इंडस्ट्रीज, शॉ पाइप्स और इंडो एशियन फ्यूजगियर के साथ भी काम किया है।
इससे पहले पिछले हफ्ते ही फोर्टिस ने आशुतोष रघुवंशी (Ashutosh Raghuvanshi) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया था, जो 18 मार्च से पद संभालेंगे।
गौरतलब है कि फोर्टिस ने अपने तिमाही वित्तीय नतीजे भी घोषित किये हैं। कंपनी को 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 180.11 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि 2017 की समान अवधि में इसे 19.10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,121 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग सपाट 1,103 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 134.55 रुपये के पिछले स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 133.15 रुपये पर खुल कर 133.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.85 रुपये या 0.63% की कमजोरी के साथ 133.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)