एनएमडीसी (NMDC) की बिक्री और उत्पादन में गिरावट

साल दर साल आधार पर जनवरी में सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के उत्पादन और बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी।

पिछले साल जनवरी में 36.4 लाख टन के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन 11.53% घट कर 32.2 लाख टन रह गया। वहीं एनएमडीसी की बिक्री 32.5 लाख टन की तुलना में 4.30% गिर कर 31.1 लाख टन रह गयी।
वहीं चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (जनवरी तक) में एनएमडीसी का उत्पादन 2.78 करोड़ टन से घट कर 2.59 करोड़ टन और बिक्री 2.88 करोड़ टन के मुकाबले 2.52 करोड़ टन रह गयी।
बिक्री और उत्पादन में गिरावट का एनएमडीसी के शेयर पर नकारात्मक असर दिखा। बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 93.40 रुपये के पिछले स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 94.70 रुपये पर खुला। मगर सवा 10 बजे के बाद से यह कमजोर स्थिति में है। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयरों में 0.65 रुपये या 0.70% की गिरावट के साथ 92.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों में एनएमडीसी का शेयर 139.55 रुपये तक चढ़ा और 86.45 रुपये तक गिरा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)