नेस्ले इंडिया (Nestle India) के मुनाफे में 9.6% की बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में खाद्य और पेय उत्पाद कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के मुनाफे में 9.6% की बढ़ोतरी हुई है।

साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 11.4% की बढ़त दर्ज की गयी। नेस्ले ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 311.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 341.76 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 2,601.5 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,897.3 करोड़ रुपये थी। पिछले साल कई नये उत्पाद बाजार में उतारने से नेस्ले की आमदनी को सहारा मिला।
नेस्ले इंडिया के संदर्भ में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी की आमदनी अनुमान के करीब रही। मगर मुनाफा अंदाजे तक नहीं पहुँचा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के लिए 2,937.7 करोड़ रुपये की आमदनी और 438.9 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 2.3% की गिरावट के साथ 599 करोड़ रुपये और मार्जिन 290 आधार अंक घट कर 20.7% रह गया। नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री में 12% और कुल बिक्री में 11.2% की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी ओर बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर 10,611.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज गिरावट के साथ 10,450.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 161.55 रुपये या 1.52% की कमजोरी के साथ 10,450.00 रुपये के भाव पर ही है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 11,777.00 रुपये और निचला स्तर 7,429.50 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)