7% से ज्यादा उछला इन्फीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues) का शेयर

दोपहर करीब डेढ़ बजे सेंसेक्स में 273 अंकों की गिरावट के बावजूद ई-कॉमर्स कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues) के शेयर में 8% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।

दरअसल कल कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिसका असर आज इसके शेयर पर शेयर पर पड़ रहा है।
बता दें कि साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इन्फीबीम एवेन्यूज के मुनाफे में 470.24% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 4.67 करोड़ रुपये से बढ़ कर 26.63 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी भी 16.27 करोड़ रुपये के मुकाबले 823.72% की वृद्धि के साथ 150.29 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का तिमाही एबिटा 11.33 करोड़ रुपये के मुकाबले 303.35% अधिक 45.70 करोड़ रुपये और प्रति शेयर आय 0.09 रुपये की तुलना में चौगुने से अधिक 0.40 रुपये रही।
उधर बीएसई में इन्फीबीम एवेन्यूज का शेयर 35.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज वृद्धि के साथ 38.95 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 41.40 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब डेढ़ बजे कंपनी के शेयरों में 2.55 रुपये या 7.19% की बढ़ोतरी के साथ 38.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 242.80 रुपये और सबसे निचला स्तर 27.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)