डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar) के मुनाफे में 20% की गिरावट

साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar) के मुनाफे में 20% की गिरावट आयी है।

कंपनी को 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 54.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 43.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 612.20 करोड़ रुपये से 23.64% की गिरावट के साथ 467.47 करोड़ रुपये रही गयी।
वहीं चालू वित्त के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में डालमिया भारत शुगर का मुनाफा 146.65 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग सपाट 141.23 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के अनुसार 2018 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में चीनी बिक्री पर कम वसूली के कारण चीनी कारोबार में लाभप्रदता भी कम रही, जिससे अन्य कारोबारों की उच्च लाभप्रदता का प्रभाव कम हो गया।
वहीं डालमिया भारत शुगर के निदेशक मंडल ने 14 फरवरी को हुई बैठक में भारत भूषण मेहता को कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। वे 01 अप्रैल 2019 से तीन साल के लिए यह पद संभालेंगे। इस मामले पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में डालमिया भारत शुगर का शेयर 1.20 रुपये या 1.23% की कमजोरी के साथ 96.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 782.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 112.60 रुपये और निचला स्तर 46.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2019)