एशियन पेंट्स (Asian Paints) : विशाखापट्टनम संयंत्र में दोबारा उत्पादन शुरू

बहुराष्ट्रीय पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट आयी।

कंपनी ने अपने विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश संयंत्र में दोबारा उत्पादन शुरू कर दिया है। एशियन पेंट्स ने आग लगने के कारण इस संयंत्र का संचालन रोक दिया था।
कंपनी ने आग से संयंत्र में उत्पादन प्रभावित होने की जानकारी दी थी। हालाँकि एशियन पेंट्स के मुताबिक इससे कंपनी के व्यवसाय संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
बता दें कि 16 देशों में संचालन के साथ ही एशियन पेंट्स के विश्व भर में 25 उत्पादन संयंत्र हैं। वहीं कंपनी 60 देशों में उपभोक्ताओं को अपने उत्पाद पहुँचाती है।
बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,465.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,464.00 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 1,435.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
अंत में यह 20.15 रुपये या 1.38% की कमजोरी के साथ 1,445.20 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,38,623.26 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)