नयी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा से स्पाइसजेट (Spicejet) का शेयर 4% मजबूत

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर ने 4% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

स्पाइसजेट ने जुलाई से मुम्बई और दिल्ली से 8 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। स्पाइसजेट मुम्बई-रियाद-मुम्बई, मुम्बई-ढाका-मुम्बई, दिल्ली-ढाका-दिल्ली और दिल्ली-जेद्दाह-दिल्ली के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ाने शुरू करने जा रही है।
स्पाइसजेट इन सभी रूटों पर 168 सीटों वाले बोइंग 737-800 विमान तैनात करेगी। स्पाइसजेट के मुताबिक मुम्बई से रियाद और ढाका तथा दिल्ली से ढाका और जेद्दाह के लिए उड़ाने शुरू करने वाली पहली कम लागत वाली एयरलाइन कंपनी है।
बुधवार को बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 125.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 125.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 132.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 1 बजे स्पाइसजेट के शेयरों में 5.05 रुपये या 4.03% की मजबूती के साथ 130.25 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,805.33 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 156.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 60.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)