रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में बुधवार के कारोबार में रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया।

आज के कारोबार में यह 4.8% के नुकसान के साथ 10.90 रुपये पर रहा, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। यही नहीं, इस शेयर का सर्वकालिक निम्नतम स्तर भी है।
मंगलवार को देर शाम स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी जानकारी में रिलायंस कैपिटल ने बताया था कि नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के ब्याज/ मूलधन की अदायगी में इससे देरी हो गयी है। इन एनसीडी की देय तिथि 9 दिसंबर 2019 को थी।
याद रहे कि 31 दिसंबर 2018 को कंपनी के शेयर ने 232.20 रुपये का स्तर छूते हुए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर बनाया था। लेकिन पिछले नौ कारोबारी सत्रों में यह शेयर लगभग 31% फिसल चुका है। बीएसई पर 28 नवंबर 2019 को यह 15.75 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में यह शेयर 55% से अधिक लुढ़क चुका है। बीएसई पर 11 नवंबर 2019 को यह 24.50 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2019)