निफ्टी बढ़ सकता है 6,300-6,500 की ओरः आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities)

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) का मानना है कि निफ्टी को 6,100 के स्तर के आसपास सहारा मिलता दिख रहा है और इसके 6,300-6,500 की ओर बढ़ने की उम्मीद है।

फर्म के अनुसार जब तक निफ्टी 5,950-6,000 से ऊपर बना रहता है, तब तक इसमें सकारात्मक रुझान बना रहेगा।

अगर पुट ऑप्शन की बात करें तो सबसे अधिक खुले सौदे 6,000 पुट पर हैं। दूसरी ओर कॉल ऑप्शन पर नजर डालें तो सबसे अधिक खुले सौदे 6,500 और 6,300 पर हैं। फर्म ने अपनी ताजा रिपोर्ट में आगे कहा है कि निफ्टी के लिए तात्कालिक सहारा 6,080 के स्तर के आसपास है और इसके ऊपर रहने की स्थिति में यह सबसे अधिक खुले सौदों वाले कॉल ऑप्शन की ओर बढ़ सकता है।

इसके अलावा निफ्टी के साप्ताहिक 2-सिग्मा बोलिंगर बैंड का निचला सिरा 5,960 पर है। फर्म की रिपोर्ट कहती है कि मौजूदा साल के दौरान इस निचले सिरे ने मजबूत समर्थन स्तर के तौर पर काम किया है। जब भी निफ्टी ने इस बैंड को छुआ है, निफ्टी ने तुरंत वापसी की है। हालाँकि, जब निफ्टी ने इसके पास समय व्यतीत किया है तो इसमें बिकवाली का दबाव बढ़ा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)