आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आरईसी (REC) के फ्यूचर खरीदें: आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities)

आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने निफ्टी फ्यूचर के लिए 6,180 और 6,200 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है।
साथ ही इन्होंने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और आरईसी (REC) के फ्यूचर खरीदने की सलाह दी है। 
आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,200 के स्तर के ऊपर टिकने में कामयाब रहता है, केवल तभी सकारात्मक चाल इसे 6,250-6,280 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर यदि निफ्टी फ्यूचर 6,180 के नीचे अटक जाता है तो ऐसी स्थिति में आयी बिकवाली इसे 6,150-6,100 की ओर ले जा सकती है। पुट ऑप्शन पर नजर डालें तो सबसे अधिक खुले सौदे 6,000 पुट पर और फिर 6,300 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,300 कॉल और फिर 6,500 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार बैंक निफ्टी फ्यूचर के लिए आज 11,250 के स्तर पर तात्कालिक समर्थन है, जबकि 11,500 के ऊपर टिकने की स्थिति में वापस-उछाल की तेजी इसे 11,750 की ओर ले जा सकती है।   
 
आईसीआईसीआई बैंक खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 1130 के लक्ष्य के साथ 1085-1095 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1070 का रखें।
 
आरईसी खरीदें
कारोबारी इसे 215 के लक्ष्य के साथ 202-204 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 197 का रखें। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2013)