एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance), टाटा ग्लोबल (Tata Global) के जनवरी फ्यूचर खरीदें: आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities)

आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने निफ्टी फ्यूचर (Nifty Future) के आज के कारोबार के लिए 6,280 और 6,300 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है।
साथ ही इन्होंने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) और टाटा ग्लोबल (Tata Global) के जनवरी फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है। 
आनंद राठी सिक्योरिटीज का मानना है कि आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,300 के ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,350-6,380 की ओर ले जा सकती है। दूसरी ओर यदि यह 6,280 के नीचे अटक जाता है तो ऐसे में मुनाफावसूली से यह 6,250-6,220 की ओर फिसल सकता है। पुट ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6200 पुट पर और फिऱ 6100 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6300 कॉल पर और फिर 6400 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार बैंक निफ्टी के लिए आज 11,200 पर तात्कालिक सहारा है, जबकि 11,350 के स्तर के ऊपर टिकने की स्थिति में यह 11,550 की ओर बढ़ सकता है। 
 
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस खरीदें 
कारोबारी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का जनवरी फ्यूचर 219 के लक्ष्य के साथ 206-208 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 201 का रखें। 
 
टाटा ग्लोबल खरीदें
कारोबारी टाटा ग्लोबल का जनवरी फ्यूचर 159 के लक्ष्य के साथ 150-152 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 147 का रखें। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2013)