पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG), यूबीएल (UBL) के फ्यूचर खरीदें: आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities)

आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने आज निफ्टी फ्यूचर के लिए 6180, 6220 और 6250 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) और यूबीएल (UBL) के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,250 के स्तर के ऊपर बने रहने में कामयाब होता है तो सकारात्मक चाल इसे 6,300-6,320 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर यदि यह 6,220 के स्तर के नीचे अटक जाता है तो बिकवाली के दबाव में यह 6,180 की ओर फिसल सकता है। पुट ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,200 पुट पर और फिर 6,000 पुट पर हैं। कॉल ऑप्शन में सबसे अधिक खुले सौदे 6,300 कॉल पर और फिर 6,500 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज बैंक निफ्टी के लिए 11,000 के स्तर पर मजबूत समर्थन है। यदि यह 11,250 के स्तर के ऊपर टिका रहता है तभी यह 11,400 की ओर बढ़ सकता है। 
 
पेट्रोनेट एलएनजी खरीदें
कारोबारी इसे 129 के लक्ष्य के साथ 122-124 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 120 रखें। 
 
यूबीएल खरीदें
कारोबारी इसे 798 के लक्ष्य के साथ 764-772 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 753 रखें। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)