एनएमडीसी (NMDC) के ओएफएस (OFS) में दिखा उत्साह

एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) के ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के प्रति निवेशकों का उत्साह नजर आया।
एनएसई के आँकड़े के मुताबिक सायंकाल 6:35 बजे कंपनी के ऑफर फॉर सेल के लिए 68.69 करोड़ शेयरों की माँग आयी है। कंपनी 39.6 करोड़ शेयर बेचना चाहती है। सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी का 10% हिस्सा बेच रही है। शेयरों का फ्लोर प्राइस 147 रुपये तय किया गया है। हिस्सेदारी बेचकर सरकार 5828 करोड़ रुपये जुटायेगी। अभी सरकार की कंपनी में कुल 90% हिस्सेदारी है। आर्थिक मामलों की कैबिनट कमेटी (सीसीईए) ने 25 अक्टूबर 2012 में एनएमडीसी में 10% की हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी थी।
शेयर बाजार में आज एनडीएमसी के शेयर में तेज गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 153.40 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 5.05 रुपये यानी 3.17% की कमजोरी के साथ 154.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2012)