भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के आईपीओ (IPO) का भाव 220 रुपये

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सीडियरी कंपनी भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड (Bharti Infratel Ltd) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का भाव तय हो गया है।
कंपनी ने आईपीओ का भाव 220 रुपये तय किया। हालाँकि खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ का भाव 210 रुपये रखा गया है।
इस आईपीओ के लिए 20,84,92,050 शेयरों की माँग आयी, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 1.30 गुना है। यह आईपीओ 11 दिसंबर 2012 से 14 दिसंबर 2012 तक खुला था। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की ओर से 16,05,65,000 शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 210-240 रुपये का दायरा तय किया था। आईपीओ के जरिये कंपनी की योजना 4500 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं में करेगी।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने इस आईपीओ को ग्रेड 4 दिया था। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में कारोबार के लिए सूचीबद्ध कराये जायेंगे। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2012)