एनटीपीसी (NTPC) के ओएफएस (OFS) की 1.7 गुना माँग

एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) के ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) के प्रति निवेशकों का उत्साह नजर आया है।
एनएसई के आँकड़े के मुताबिक सायंकाल 6:12 बजे कंपनी के ऑफर फॉर सेल के लिए 1,32,84,55,619 शेयरों की माँग आयी है, जो इसके द्वारा बेचे जाने वाले शेयरों का 1.7 गुना है। कंपनी 78,32,62,880 शेयर बेचना चाहती है। सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी का 9.5% हिस्सा बेच रही है। शेयरों का फ्लोर प्राइस 145 रुपये तय किया गया है। अभी सरकार की कंपनी में कुल 84.50% हिस्सेदारी है। इससे सरकार को 12,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। 
शेयर बाजार में आज एनटीपीसी के शेयर में गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 147.65 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 4.15 रुपये यानी 2.72% की कमजोरी के साथ 148.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2013)