सरकार ने नाल्को (Nalco) के ओएफएस (OFS) से जुटाये 620 करोड़ रुपये

सरकारी कंपनी नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (National Aluminium Company) के ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) पूरा भर गया।
कंपनी के ऑफर फॉर सेल के लिए 15.69 करोड़ शेयरों की माँग आयी। कंपनी 12.88 करोड़ शेयर बेचना चाहती है। सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी का 5% हिस्सा बेच रही है। शेयरों का फ्लोर प्राइस 40 रुपये तय किया गया है। हिस्सेदारी बेचकर सरकार ने 620 करोड़ रुपये जुटाये हैं। अभी सरकार की कंपनी में कुल 87.15% हिस्सेदारी है।
शेयर बाजार में शुक्रवार को नाल्को के शेयर में तेज गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कल के कारोबार में कंपनी का शेयर 40.30 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 3.90 रुपये यानी 8.81% की कमजोरी के साथ 40.35 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2013)