शुक्रवार के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट की वायदा रणनीति

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने अगस्त सीरीज में निफ्टी (Nifty Futures), अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) और मैकलॉयड रसेल (McLeod Russel) के बारे में सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में निफ्टी अगस्त फ्यूचर को 8615 से 8625 रुपये के बीच के भाव में बेचने की सलाह दी है। इस सौदे के लिए 8585 और 8565 के लक्ष्य हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर यानी स्टॉप लॉस 8640 पर रखने के लिए कहा गया है।
अरबिंदो फार्मा अगस्त फ्यूचर को 783 से 785 रुपये के बीच के भाव में खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य 798, 805 रुपये और घाटा काटने का स्तर 776.50 रुपये है। इसके अलावा, लार्सन एंड टुब्रो अगस्त फ्यूचर के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि आज इसे 1820 से 1824 रुपये के बीच के भाव में खरीदना चाहिए। इस सौदे के ऊपर के लक्ष्य 1850 और 1865 रुपये के हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर 1807 रुपये का है।
वहीं मैकलॉयड रसेल अगस्त फ्यूचर को 221 रुपये से नीचे के भाव में बेचने की सलाह दी गई है। इस सौदे के लिए 217 और 215 के लक्ष्य हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर यानी स्टॉप लॉस 223.20 पर रखने के लिए कहा गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 7 अगस्त 2015)