ओएनजीसी और सिप्ला के ऑप्शन सौदों पर एसएमसी की सलाह

SMC Globalब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने एकदिनी (Intraday) कारोबारी सौदों के लिहाज से आज ओएनजीसी (ONGC) और सिप्ला (Cipla) को चुना है।

- ओएनजीसी नवंबर पुट, सिप्ला नवंबर पुट खरीदने की सलाह
- ओएनजीसी 225 नवंबर पुट ऑप्शन 2.90-3.00 रुपये के बीच खरीदें
- ओएनजीसी 225 पुट का लक्ष्य 6.00 रुपये
- सौदे में घाटा काटने का लक्ष्य (स्टॉप लॉस) 1.50 रुपये
- सिप्ला 600 नवंबर पुट 7.80-8.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह
- सिप्ला 600 पुट का लक्ष्य 16 रुपये, स्टॉप लॉस 4 रुपये
- ऑप्शन के सौदों की यह सलाह एकदिनी (इंट्राडे) के लिए

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 नवंबर 2015)