ल्युपिन खरीदें, जेएसडब्ल्यू एनर्जी बेचें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज दिसंबर सीरीज में ल्युपिन (Lupin) खरीदने और जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज गुरुवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में ल्यूपिन के दिसंबर फ्यूचर (1869) को 1832 से 1850 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 1920 रुपया है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1804 रुपये बताया गया है।
जेएसडबल्यू एनर्जी दिसंबर फ्यूचर (86) को 88 से 89 रुपये के बीच के भाव में बेचने और इस सौदे में 83 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 91 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह नवंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 नवंबर 2015)