निफ्टी, पीएनबी, टीवीएस मोटर खरीदें और जेएसडब्लू स्टील बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

icicidirectआईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने दिसंबर सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), पीएनबी (PNB) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) को खरीदने और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के फ्यूचर का भाव 142.75-143.25 रुपये के दायरे में मिलने पर खरीदारी करने की सलाह दी है। इसे 146.00-147.50 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 141.50 रुपये होगा।
टीवीएस मोटर दिसंबर फ्यूचर को 3085 रुपये से ऊपर के भाव पर 314/317 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 305 रुपये रखने की हिदायत है।
निफ्टी दिसंबर फ्यूचर को 7925-7935 के बीच खरीदने की सलाह है। इस सौदे में 7965-7985 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर 7910 बताया गया है।
जेएसडब्लू स्टील को 877 के नीचे आने पर 863/855 रुपये के निचले लक्ष्यों के साथ बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 885 रुपये है।
ध्यान रखें कि यह सलाह दिसंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2015)