निफ्टी और एचसीएल टेक बेचें, ल्युपिन, डाबर खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

icicidirectआईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने दिसंबर सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) बेचने की, जबकि ल्युपिन (Lupin) और डाबर इंडिया (Dabur India) को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी दिसंबर फ्यूचर को 7955-7965 के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 7925-79055 के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर 7980 बताया गया है।
एचसीएल टेक के फ्यूचर का भाव 863 रुपये के नीचे जाने पर बिकवाली करने की सलाह दी गयी है। इसे 848-840 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 871 रुपये होगा।
ल्युपिन दिसंबर फ्यूचर को 1868-1872 रुपये के दायरे में खरीद कर 1899/1917 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1854 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
डाबर इंडिया को 282.25-282.75 के दायरे में खरीद कर 287.50/290.00 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 280.00 रुपये है।
ध्यान रखें कि यह सलाह दिसंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2015)