सन फार्मा और श्रीराम ट्रासपोर्ट फाइनेंस के वायदा सौदों पर एसएमसी की सलाह

SMC Globalब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज सोमवार 01 फरवरी को एकदिनी कारोबार (Intraday) में सन फार्मा (Sun Pharma)  फरवरी कॉल और श्रीराम ट्रासपोर्ट फाइनेंस  (Shri ram Transport Finance) फरवरी फ्यूचर का  ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।

- सन फार्रमा 900  फरवरी कॉल को 19.00-20.00 रुपये के बीच खरीदें
- सन फार्रमा 900 फरवरी कॉल का लक्ष्य 30.00 रुपये रखें

- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 15.00 रुपये रखने की सलाह

- श्रीराम ट्रासपोर्ट फाइनेंस  फरवरी फ्यूचर 862-863 रुपये के बीच खरीदें

श्रीराम ट्रासपोर्ट फाइनेंस  फरवरी फ्यूचर लक्ष्य 880 रुपये रखें

- घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 854 रुपये

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2016)