बैंक ऑफ बड़ौदा और टोरेंट पावर खरीदें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज वायदा कारोबार पर अपनी दैनिक रिपोर्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और टोरेेंट पावर (Torrent Power) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज गुरूवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में  बैंक ऑफ बड़ौदा (133.70) को 128.50 से 130.50 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 137.00 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 126.00 रुपये बताया गया है।
टोरेेंट पावर (231) को 224 से 227 के बीच खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में 240.00 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 219.00 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह फरवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 फरवरी 2016)