सिनजीन इंटरनेशनल और डाबर खरीदें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज वायदा कारोबार पर अपनी दैनिक रिपोर्ट में सिनजीन इंटरनेशनल (Syngene International) और डाबर (Dabur) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज सोमवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में सिनजीन इंटरनेशनल (403) को 392 से 396 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 410.00 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 386.00 रुपये बताया गया है।
डाबर (241) को 234 से 237 के बीच खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में 250.00 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 230.00 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह फरवरी फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 फरवरी 2016)