जस्ट डायल और हैवल्स इंडिया के वायदा सौदों पर एसएमसी की सलाह

SMC Globalब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज मंगलवार 12 अप्रैल को एकदिनी कारोबार में  जस्ट डायल (Just Dial) अप्रैल कॉल और हैवल्स इंडिया (Havells India) अप्रैल कॉल के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

- जस्ट डायल 85अप्रैल कॉल को 19.00 -20.00 रुपये के बीच खरीदें

जस्ट डायल 85अप्रैल कॉल लक्ष्य 30.00 रुपये रखें

- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 14.00 रुपये रखने की सलाह

- हैवल्स इंडिया 350 अप्रैल कॉल को 5.40-5.50 रुपये के बीच खरीदें

हैवल्स इंडिया 350 अप्रैल कॉल का लक्ष्य 10.00 रुपये रखें

- घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 3.50 रुपये

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)