स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खरीदें और अंबुजा सीमेंट बेचें : आनंद राठी

Anand Rathi Securities

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज वायदा कारोबार पर अपनी दैनिक रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर खरीदने और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज मंगलवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (189) को 186-188 रुपये के बीच के बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 195 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 183 रुपये बताया गया है। अंबुजा सीमेंट (226) को 230-232 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में 221 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 235 रुपये पर है।

ध्यान रखें कि यह सलाह अप्रैल फ्यूचर के कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)