ऑर्टेल कम्यूनिकेशन के आईपीओ से दूर रहने की सलाह- आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में क्षेत्रीय केबल टीवी और हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनी ऑर्टेल कम्यूनिकेशन का आईपीओ 3 मार्च से 5 मार्च तक खुलेगा।

इश्यू के लिए प्राइस बैंड 181 से 200 रखा गया है। इश्यू का साइज 217 से 240 करोड़ के बीच रखा गया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक हालाँकि इस कंपनी की पहुँच कोने-कोने में है लेकिन कंपनी का सब्सक्राइबर बेस काफी कम करीब 5 लाख का है, वहीं राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों का औसत सब्सक्राइब बेस 1 करोड़ 20 लाख है।

रिपोर्ट के मुताबिक भले ही कंपनी वित्तवर्ष 2015 के पहले छह महीने में मुनाफा कमाने में सफल रही है लेकिन इसके 95% सब्सक्राइबर छोटे शहरों से आते हैं लिहाजा निकट भविष्य में शुल्क में बढ़ोतरी की संभावनाएं काफी कम है। इसके साथ ही 80% सब्सक्राइबर को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाना है जिसमें हर सब्सक्राइबर के लिए प्रति बॉक्स 800 रुपये की सब्सिडी भी दी जानी है। ऊंचे पूँजीगत खर्चों और प्रति यूजर्स औसत आय के सीमित होने से आने वाले समय में रिटर्न पर असर संभव है।

कंपनी ने 48 कस्बों और उनसे जुड़े इलाकों में 21,600 किलोमीटर लंबी केबल के जरिए अपनी पहुँच बनायी है। ब्रोकिंग फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइस बैंड का उच्चतम स्तर 200 रुपये अपनी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले महँगा लग रहा है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस इश्यू से दूर रहने की सलाह दी है। (शेयर मंथन 26 फरवरी 2015)