आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एंजेल ब्रोकिंग की आईनॉक्स विंड आईपीओ में आवेदन की सलाह

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कल से खुल रहे आईनॉक्स विंड (Inox Wind) के आईपीओ में आवेदन की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक पवन ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी आइनॉक्स की बाजार हिस्सेदारी फिलहाल 7% है साथ ही कंपनी की अपनी सालाना क्षमता अगले साल तक बढ़ाकर दोगुना करने की योजना है। कंपनी के पास करीब 7,500 करोड़ के ऑर्डर बचे हुए हैं। मार्जिन प्रोफाइल और रिटर्न ऑन इक्विटी भी बेहतर होने के कारण इश्यू में आवेदन करना निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

वहीं एंजेल ब्रोकिंग भी इश्यू को लेकर सकारात्मक है एंजेल ब्रोकिंग के मुताबिक कंपनी की ऑर्डर बुक  काफी बेहतर है। कंपनी के पास 1136 मेगावॉट के ऑर्डर हैं जिससे वित्त वर्ष 2016 में कंपनी की आय में मजबूती देखने को मिलेगी। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक नयी सरकार की नीतियां पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए काफी सकारात्मक हैं जिसका आने वाले वक्त में कंपनी को काफी फायदा मिलेगा।

आइनॉक्स विंड टरबाइन जनरेटर का निर्माण करती है। इसके साथ ही कंपनी पवन ऊर्जा से जुड़ी कई सेवाएं भी देती है। आइनॉक्स का इश्यू 18 मार्च से 20 मार्च तक खुला रहेगा। इश्यू का प्राइस बैंड 315 से 325 रखा गया है। कंपनी को इश्यू से करीब एक हजार करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। निवेशक कम से कम 45 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2015)