आईनॉक्स विंड (Inox Wind) के आईपीओ (IPO) को अच्छी सफलता

आईनॉक्स विंड (Inox Wind) के आरंभिक सार्वजनिक इश्यू (IPO) को शानदार कामयाबी मिली है।

शुक्रवार को यह आईपीओ बंद होने पर इसे कुल 18 गुना से ज्यादा आवेदन हासिल हुए हैं। यह बीते दो साल का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसमें खुद कंपनी ने 700 करोड़ रुपये जुटाये हैं, जबकि इसकी प्रवर्तक कंपनी गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स ने एक करोड़ शेयर बेचे हैं। कुल मिला कर इस आईपीओ का आकार 1025 करोड़ रुपये का है। इसमें बोली का दायरा 315-325 रुपये रखा गया था। 

आईनॉक्स विंड भारत की चौथी सबसे बड़ी विंड टर्बाइन निर्माता कंपनी है और इसकी प्रतिस्पर्धा सुजलॉन एनर्जी से है। गौरतलब है कि आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस आईपीओ में आवेदन करने की सलाह दी थी।

साथ ही एंजेल ब्रोकिंग ने भी इस इश्यू को लेकर सकारात्मक राय दी थी। एंजेल ब्रोकिंग के मुताबिक नयी सरकार की नीतियाँ पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए काफी सकारात्मक हैं, जिनका आने वाले वक्त में कंपनी को काफी फायदा मिलेगा। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2015)