इंडिगो आईपीओ (Indigo IPO) आज खुला, 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

indigoइंडिगो (IndiGo) नाम से विमानसेवा चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने आज पूँजी बाजार से 3,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि जुटाने के लिए अपना आईपीओ (IPO) खोला है।

इंटरग्लोब एविएशन का यह आईपीओ 27 से 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

- आईपीओ में बोली के लिए मूल्य का दायरा 700-765 रुपये का
- अंकित मूल्य (फेस वैल्यू) 10 रुपये है
- 15 शेयरों के गुणक में कर सकते हैं आवेदन
- कंपनी 3,268 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है आईपीओ से
- 1,272 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी होंगे आईपीओ में
- प्रमोटर और अन्य शेयरधारक लगभग 1,750 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे
- आईपीओ के बाद प्रमोटर हिस्सेदारी 94% से घट कर 82% होने की संभावना
- पिछले सात वर्षों से मुनाफे में रहने वाली एकमात्र भारतीय विमानसेवा कंपनी
- 2006 में उड़ानें शुरू की थीं इंडिगो ने, राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल का उद्यम
- घरेलू विमानसेवा बाजार में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी लगभग 40%
- इंडिगो के पास 97 विमानों का बेड़ा मौजूद
- कंपनी पर शुद्ध रूप से 3,912 करोड़ रुपये का कर्ज
- अप्रैल-जून 2015 की तिमाही में इंडिगो का मुनाफा 640.44 करोड़ रुपये
- अप्रैल-जून 2015 में कुल आय 4,317.19 करोड़ रुपये
- साल 2014-15 में कंपनी की आय 14,309 करोड़ रुपये, मुनाफा 1,296 करोड़ रुपये

(शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2015)