डॉ. लाल पैथलैब्स (Dr. Lal PathLabs) आईपीओ : पहले दिन 65% आवेदन

पैथोलोजी जाँच की सेवाएँ देने वाली कंपनी डॉ. लाल पैथलैब्स (Dr. Lal PathLabs) के आईपीओ (IPO) को पहले दिन मंगलवार 08 दिसंबर को सीमित सफलता मिली है।

पहले दिन इसे इश्यू में जारी होने वाले कुल शेयरों के 65% के बराबर आवेदन मिले। हालाँकि संस्थागत निवेशकों (QIB) के कोटे में इसे 1.22 गुणा आवेदन मिल गये, मगर अन्य श्रेणियों में आवेदकों ने पहले दिन ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया। खुदरा श्रेणी के लिए तय सीमा से ज्यादा आवेदन करने वाले बड़े व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में मंगलवार को 39% आवेदन हासिल हुए। वहीं खुदरा निवेशकों की श्रेणी में पहले दिन 0.43% आवेदन आये।
डॉ. लाल पैथलैब्स का यह इश्यू 10 दिसंबर 2015 तक खुला रहेगा। इसमें 100% बुक बिल्डिंग का तरीका अपनाया गया है। इस इश्यू में बोली लगाने का दायरा 540 से 550 रुपये का है। इसमें खुदरा निवेशकों को 15 रुपये की छूट दी जा रही है। खुदरा निवेशक वैसे व्यक्तिगत निवेशक हैं, जो 2 लाख रुपये की अधिकतम राशि तक का आवेदन करते हैं।
कंपनी का यह आईपीओ 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 1.16 करोड़ शेयरों का है। इसमें ऐंकर निवेशक के 34.80 लाख शेयर भी शामिल हैं। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2015)