एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) के आईपीओ में आवेदन की शुरुआत 12 सितंबर से

एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) के आईपीओ में 12 सितंबर से आवेदन की शुरुआत होगी।

आवेदन की आखरी तिथि 15 सितंबर तय की गयी है। कंपनी अपनी मूल कंपनी की 10.2% इक्विटी बेच कर 884-894 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस आईपीओ में 2 रुपये प्रति वाले 1.04 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिनके मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 850-860 रुपये रखा है। इसमें 16 शेयरों के लॉट में आवेदन किये जा सकते हैं। इसके बाद इतने ही शेयरों की गुणात्मक संख्या में और खरीदारी की जा सकती है।
एलऐंडटी टेक्नोलॉजी इन शेयरों को एनएसई और बीएसई में सूचिबद्ध करेगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल, बैंक ऑफ अमेरिका-मेरिल लिंच, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस आईपीओ में बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।
एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज विभिन्न प्रौद्योगिकियों, परिवहन के क्षेत्र में सेवाएँ और समाधान, प्रक्रिया उद्योग, इमेजिनियरिंग द्वारा चिकित्सा उपकरणों, इंजीनियरिंग और निकटस्थ इंजीनियरिंग सेवाएँ देती है। कंपनी के पास 9 देशों के 8,000 से अधिक इंजीनियर हैं जो 200 से अधिक उपभोक्ताओं को सेवाएँ देते हैं, जिसमें 50 फॉर्च्यून 500 उपभोक्ता भी शामिल हैं। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)