कॉक्स एंड किंग्स के आईपीओ की 6.31 गुना माँग

टूर एंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स (इंडिया) लिमिटेड का आईपीओ कल बंद हो गया।

आईपीओ बंद होने तक इसके 9.94 करोड़ शेयरों की माँग हुई, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 6.31 गुना है।
इसके लिए क्यूआईबी की ओर से 9.95 गुना माँग प्राप्त हुई है, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की ओर से इसके लिए 10.69 गुना आवेदन मिले हैं। कॉक्स एंड किंग्स के आईपीओ के लिए खुदरा निवेशकों की ओर से 0.98 गुना माँग प्राप्त हुई है।
कंपनी इस आईपीओ के तहत करीब 1.58 करोड़ शेयर जारी किए थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 316 से 330  रुपये का प्राइस बैंड रखा था। यह 18-20  नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की 585 करोड़ रुपये से लेकर 610 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है। कंपनी ने नौ एंकर इनवेस्टरों को 27.44 लाख शेयर 330 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित किए थे। इससे कंपनी ने 90.55 करोड़ रुपये जुटाये।

कंपनी का भारत के 164 शहरों के अलावा 18  देशों में कारोबार फैला हुआ है। कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गयी रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और विस्तार योजनाओं पर करेगी। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2009)