बाजार की चाल को देखते हुए यह साफ है कि 25,000 के स्तर पर पहुंचने के बावजूद निवेशकों के मन में पूरी संतुष्टि नहीं है। अभी भी 100-200 अंकों की और चाल बाकी मानी जा रही है। इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर का योगदान अधिक रहा है, इसलिए निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक दोनों का अलग-अलग विश्लेषण जरूरी है। निफ्टी ने 25,000 का आंकड़ा वापस से छू लिया है तो क्या अब गिरावट पर खरीदारी का मौका होगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि निफ्टी आईटी में 36,000 के आसपास शॉर्ट कवरिंग की स्थिति बनती दिख रही है, लेकिन यहां बड़े स्तर पर पलटाव की उम्मीद नहीं है। दूसरी ओर बैंकिंग इंडेक्स में 57,000 के स्तर से ही असली मजबूती की संभावना है। सेंसेक्स ने 50-दिवसीय मूविंग एवरेज को छुआ है। बाजार में "बाय ऑन डिप्स" की रणनीति लागू हो सकती है। यह ब्रेकआउट का मामला नहीं है, बल्कि केवल यह दिखाता है कि करेक्शन का ट्रेंड थम चुका है और एक भरोसा बन रहा है कि निचला स्तर सुरक्षित है।
(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)