बाजार में उछाल की चेतावनी! आईटी, स्मॉलकैप और मिडकैप में नई लहर कैसी आ रही है?

जीएसटी युक्तिकरण का बाजार पर क्या प्रभाव पड़ेगा? मार्केटस्मिथ इंडिया के मयूरेश जोशी से जानें कंपनियाँ कर कटौती का लाभ ग्राहकों तक कितनी हद तक पहुँचाएंगी।

 मार्केटस्मिथ इंडिया के मयूरेश जोशी का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था और शेयर बाज़ार इस समय कई बदलावों और अवसरों के दौर से गुजर रहे हैं। मानसून का प्रभाव ग्रामीण आय और खपत (कंज़म्प्शन) पर सीधा पड़ता है। यही वजह है कि दूसरी तिमाही (Q2) को बेस सेटिंग क्वार्टर माना जा रहा है। हालांकि Q2 में थोड़ी नरमी देखी जा सकती है, लेकिन जैसे ही टैरिफ़ से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा और जीएसटी का रैशनलाइजेशन (संतुलन) होगा, खपत में तेजी आ सकती है। इसके साथ ग्रामीण आय पर टैक्स कटौती से उपभोग क्षमता और बढ़ने की संभावना है।


(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)