विशेषज्ञ से जानें इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी (IREDA) शेयरों के साथ निवेशकों को क्या करना चाहिए?

आलोक रंजन जानना चाहते हैं कि उन्हें पइंडियन रिन्यूएबल एनर्जी (IREDA) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी की ग्रोथ रेट को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है। सेल्स और प्रॉफिट दोनों में मॉडरेट लेकिन स्थिर वृद्धि जारी है, जो किसी भी दीर्घकालिक निवेशक के लिए अच्छा संकेत है। समस्या यह है कि इस ‘स्थिर और नॉर्मल’ ग्रोथ को बाजार पहले ही वैल्यूएशन में शामिल कर चुका है, यानी जो प्रदर्शन दिख रहा है, वह कीमत में पहले से ही मौजूद है। रिन्यूएबल सेक्टर आज भी निवेशकों के लिए आकर्षक और “फैशनेबल” माना जाता है, लेकिन इरीडा को वैसी वैल्यूएशन नहीं मिल रही जैसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को मिल रही है। इसकी एक वजह यह भी मानी जा रही है कि यह एक पीएसयू कंपनी है, और कई बार सरकारी कंपनियों को उतनी प्रीमियम वैल्यूएशन नहीं मिलती। इरीडा फिलहाल बाजार की नज़रों से थोड़ा हट चुका है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसकी संभावनाएं खत्म हो गई हैं। रिन्यूएबल सेक्टर मजबूत है, कंपनी की फंडामेंटल स्थिति अच्छी है और वैल्यूएशन पहले की तुलना में काफी आकर्षक हो चुका है।


(शेयर मंथन, 18 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)