बाजार विशेषज्ञ से जानें टेक महिंद्रा शेयरों में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

रोहन शाह जानना चाहते हैं कि उन्हें टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 1570 रुपये के स्तर पर निवेश किया है और आगे की रणनीति जानना चाहते हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल की आईटी इंडेक्स की तेजी ने उन स्टॉक्स को भी सहारा दिया है, जो पिछले कई महीनों से दबाव में थे। टेक महिंद्रा भी इन्हीं "अंडर-परफॉर्मिंग" स्टॉक्स में से रहा, जिसने लगातार गिरावट के बाद अब एक संभावित बॉटम का संकेत देना शुरू कर दिया है। चार्ट पर पैटर्न W-शेप रिकवरी की ओर इशारा कर रहा है, जो स्टॉक के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जाता है। टेक महिंद्रा की तकनीकी स्थिति सुधरती हुई दिख रही है। जिन निवेशकों ने 1570 स्तर पर खरीदा है, उनके लिए धैर्य और उचित स्तरों की निगरानी महत्वपूर्ण है। यदि स्टॉक बताए गए पैटर्न-लेवल्स को क्रम से पार करता है, तो W-शेप रिकवरी पूरी होगी और निवेश का निर्णय सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा।


(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)