खादिम इंडिया (Khadim India) के आईपीओ (IPO) में करें आवेदन : मोतीलाल ओसवाल

मोतीलाल ओसवाल ने खादिम इंडिया (Khadim India) के आईपीओ में आवेदन करने की सलाह दी है।

आवेदन के लिए मोतीलाल ओसवाल ने तर्क दिया है कि 1981 में शुरू हुई खादिम इंडिया भारत में दूसरी सबसे बड़ी फुटवियर रिटेलर है। कंपनी खादिम्स (Khadim's) ब्रांड नाम के तहत 829 रिटेल स्टोर (मार्च 2017 तक) चलाती है, जिनकी पूर्वी भारत में काफी बेहतर स्थिति है। कुल स्टोरों में से 162 खादिम स्वयं चलाती है, जबकि 667 इसके फ्रेंचाइजी स्टोर हैं। साथ ही इसका नेटवर्क 357 डिस्ट्रिब्यूटर्स का है, जिनके द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों का बड़ा हिस्सा कंपनी अपने उत्पादन संयंत्रों में निर्मित करती है। कंपनी को खुदरा व्यापार से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपने शुद्ध आमदनी का 70% से अधिक और पिछले वित्त वर्ष में 73.5% प्राप्त हुआ।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि खादिम इंडिया 'खादिम्स' के 9 घरेलू उप-ब्रांडों को प्रमोट करती है। लगातार शानदार व्यापार से वित्त वर्ष 2013-17 के दौरान कंपनी की आमदनी 10%, एबिटा 11% और शुद्ध लाभ 36% बढ़ा। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार 745 -750 रुपये का प्राइस बैंड वित्त वर्ष 2016-17 के 43.8 के पीई पर निर्धारित किया गया है। खादिम इंडिया का इश्यू आज खुला है, जो कि 06 नवंबर को बंद होगा। इसमें 50% क्यूआईबी, 15% गैर-संस्थागत और शेष 35% खुदरा निवेशकों के लिए निर्धारित है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2017)