आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने किया आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की सहायक कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन किया है।

कंपनी ने 64,428,280 इक्विटी शेयरो (20% हिस्सेदारी) की बिकवाली के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कर दिया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ इश्यू से 3,000-4,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। प्रस्ताव में आईसीआईसीआई बैंक के व्यक्तिगत और हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) शेयरधारकों के लिए 32.21 लाख शेयरों का आरक्षण शामिल है। डीएसपी मेरिल लिंच, आईआईएफएल होल्डिंग्स, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और सीएलएसए इंडिया कंपनी के पब्लिक इश्यू का प्रबंधन करेंगी। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2017)