दो नये आईपीओ (IPO) आयेंगे बाजार में, सेबी (SEBI) ने दी मंजूरी

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) को आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

दोनों कंपनियआँ मिल कर आईपीओ से करीब 2,700 करोड़ रुपये जुटायेंगी, जिनमें एसीएमई सोलर 2,200 करोड़ रुपये और एचजी इन्फ्रा 500 करोड़ रुपये का इश्यू ला सकती है।। एसीएमई सोलर और एचजी इन्फ्रा ने सेबी के पास 28 सितंबर को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। सेबी ने एसीएमई सोलर को 15 दिसंबर और एचजी इन्फ्रा को 13 दिसंबर को अवलोकन दिया, जो किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने हेतू जरूरी है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)