26 से 28 फरवरी तक खुलेगा एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engeering) का आईपीओ

2003 में शुरू हुई जयपुर स्थित एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engeering) का आईपीओ (IPO) 26 से 28 फरवरी तक खुलेगा।

इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, विकास औऱ प्रबंधन करने वाली एचजी इन्फ्रा ने इश्यू के लिए 263-270 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है, जिससे इसे 462 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नये शेयरों का साथ ही मौजूदा शेयरधारक ऑफर फोर सेल के जरिये 60 लाख शेयर बेचेंगे। एचडी इन्फ्रा आईपीओ के माध्यम से प्राप्त धन का इस्तेमाल पूँजी उपकरणों की खरीद, ऋणों के पुनर्भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आईपीओ का प्रबंधन करेंगे। आईपीओ के बाद एचजी इन्फ्रा का शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)