13 मार्च को खुलेगा भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) का आईपीओ (IPO)

सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) का आईपीओ (IPO) इश्यू 13 मार्च को खुलेगा।

15 मार्च को बंद होने वाले इस आईपीओ में कंपनी ने 413-428 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। आईपीओ इश्यू से भारत डायनामिक्स करीब 960 करोड़ रुपये जुटायेगी। गौरतलब है कि इश्यू में केंद्र सरकार भारत डायनामिक्स के 22,451,953 शेयर या 12% हिस्सेदारी बेचेगी। 1970 में शुरू की गयी भारत डायनामिक्स के इश्यू में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज कंपनी के सार्वजनिक इश्यू की प्रबंधक होंगी। भारत डायनामिक्स रक्षा क्षेत्र के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, पानी के भीतर हथियार लॉन्चर, काउंटर मीजर्स और परीक्षण उपकरण बनाती है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)